सास की हमलावर बहु गिरफ्तार

नरसिंहपुर । सदर कॉलोनी निवासी छाया पॉल वृद्ध महिला उम्र 72 वर्ष के साथ उनकी  पुत्रबधू प्रीती पाल और पुत्रवधु की माँ शोभा डे जबलपुर ने की सुने घर में हमला किया था, वही बहू व उसकी मां ने वृद्ध सास पर चढ़कर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की थी, इस हमले में महिला को गम्भीर चोटे भी आई, हमलावारों से बचाव करते हुए वृद्ध सास ने जान बचाने के लिए जोर जोर से चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग पहुंच गये जिन्होने वृद्ध महिला की जान बचाई, अगर समय पर पड़ोसी नही पहुचते तो वृद्धमहिला की बहू और उसकी मां हत्या कर देते। वृद्ध महिला परिवार सदस्यों के घर पहुचने परजानलेवा हमले की शिकायत थाना कोतवाली में कीजिसकी जांच करने के उपरांत इस चर्चित मामले मैं नरसिंहपुर कोतवाली थाना प्रभारी श्री धर्मवीर सिहं नागर ने हमले की गम्भीरता को दिखाते हुए मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment