अहमदाबाद। गुजरात के भरुच जिले में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष शीरीष बंगाली (69) और युवा मोर्चा के महामंत्री प्रज्ञेश मिस्त्री (36) को सोमवार देर शाम मोटर साइकिल पर आये दो शख्स गोली मारकर फरार हो गए।गंभीर रूप से घायल दोनों भाजपा नेताओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस द्वारा पूरे शहर में नाकाबंदी के आदेश दिए गए। घटना से शहर में सनसनी फैल गई है।जानकारी के मुताबिक, भीड़-भाड़ वाले सेवाश्रम रोड पर शीरीष बंगाली तथा प्रज्ञेश मिस्त्री अपनी प्रिंटिंग प्रेस पर बैठे हुए थे। रात करीब सात बजे दो शख्स बाइक पर आए। कुछ समझे इससे पहले दोनों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आरोपी बाइक लेकर फरार हो गए।
No comments:
Post a Comment