महिला हॉकी टीम से एक बार फिर जुड़े हॉगुड

नई दिल्लीभारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच रहे ऑस्ट्रेलिया के नील हॉगुड एक बार फिर टीम से जुड़ने जा रहे हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने हॉगुड को महिला टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है।वह मुख्य कोच मैथियस एहरेंस को टीम को मजबूती देने में सहायता करेंगे। नीदरलैंड्स के रोजर वैन जेंट पुरुष हॉकी टीम से जुड़ेंगे। वह टीम के रणनीति कोच बनेंगे।अगले साल होने वाले रियो ओलिंपिक खेलों को देखते हुए साई ने यह फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के हॉगुड इससे पहले भी महिला टीम के कोच रह चुके हैं और उनकी देखरेख में टीम ने हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 में जीत हासिल की थी और 2013 में हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में रजत पदक जीता था।हॉगुड एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। वह 1985 से 1991 तक ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। हॉगुड ने कहा, "महिला टीम के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा है। मैं उनके प्रदर्शन पर गर्व करता हूं। मुझे खुशी है कि इस टीम ने रियो का टिकट कटाया है। मैं इस टीम की मेहनत का सम्मान करते हुए इसे अगले स्तर तक ले जाने के लिए अपना पूरा अनुभव लगा दूंगा।" भारतीय महिला टीम 36 साल बाद ओलिंपिक में खेलेगी।

No comments:

Post a Comment