मेयर की गोली मारकर हत्या, पति भी हुआ जख्‍मी

चित्तूर महापौर की हत्या हैदराबाद|आंध्र प्रदेश के चित्तूर की महापौर अनुराधा कटारी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की दोपहर अज्ञात हमलावरों ने महापौर के दफ्तर में घुसकर उन्हें गोली मार दी।इस हमले में महापौर अनुराधा के पति भी बुरी तरह से जख्मी हो गए। उन्हें गंभीर अवस्‍था में निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ग्रेटआंध्रा डॉट कॉम के अनुसार, बुर्का पहने कुछ लोगों का गैंग उनकी ऑपिस में दोपहर करीब 12 बजे दाखिल हुआ और फिर पास जाकर शहर के महापौर अनुराधा को गोली मार दी।

No comments:

Post a Comment