भारत वैश्विक वृद्धि स्थिरता का स्तंभ बन सकता है।मोदी

मोदी के लिए चित्र परिणाम अंतालिया (तुर्की) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वैश्विक आर्थिक स्थिरता के एक स्तंभ के रूप में प्रस्तुत करते हुए जी-20 देशों के मंच पर कहा कि आर्थिक सुधार के साहसिक कदमों से देश को 7.5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि हासिल करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि देश आने वालेवर्षों में और अधिक तेजी से आर्थिकवृद्धिकरेगा।उन्होंने विश्व की प्रमुखअर्थव्यवस्थाओं के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आर्थिक और सरकारी कामकाज के क्षेत्र में साहसिक सुधार से हमने 7.5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि हासिल की है और निकट भविष्य में और उच्च वृद्धि दर हासिल होने की संभावना बनी है।'तुर्की के इस पर्यटन स्थल में रविवार को शुरू हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में 'विकास और जलवाय परिवर्तन विषय पर दोपहर भोज की चर्चा' में हस्तक्षेप करते हुए मोदी ने कहा, हमारा जो आकार और आर्थिक पैमाना है, उसे देखते हुए भारत वैश्विक वृद्धि और स्थिरता का एक स्तंभ बन सकता है।

No comments:

Post a Comment