मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लक्ष्य पूरा करें-कलेक्टर

जबलपुर|कलेक्टर एस.एन. रूपला ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना के अन्तर्गत जिले में अधिक से अधिक कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्पन्न कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्य का-र्यपालन अधिकारी छावनी परिषद कैन्ट, आयुक्त नगर पालिक निगम जबलपुर तथा जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कलेक्टर ने इस सिलसिले में पत्र लिखा है जिसमें योजनान्तर्गत कम संख्या में कन्याओं के विवाह सम्पन्न कराने का उल्लेख किया है। देवउठनी ग्यारस से विवाह के मुहूर्त आरंभ होने का जिक्र करते हुए कलेक्टर श्री रूपला ने निर्देश दिए हैं किसम्बन्धित अधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर माह मार्च 2016 तक विवाह की शुभ मुहूर्त तिथियों में सम्मेलन आयोजित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार की भी जरूरत बताई है। आयुक्त नगर निगम जबलपुर को संभागीय जोन कार्यालयों के माध्यम से योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने और अधिकाधिक संख्या में कन्याओं के विवाह व निकाह कराने को कहा गया है। कलेक्टर ने नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत नि:शक्तजनों के भी सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।  

No comments:

Post a Comment