स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ई-पंचायत कक्ष का लोकार्पण
दतिया|मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा आज शनिवार को ग्राम ईमलिया पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में 4.90 लाख की लागत के नवनिर्मित ई-पंचायत कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको विधायक के रूप में श्री घनश्याम पिरौनिया मिले है जो कि दिन रात भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए चिन्ता करते रहते है और शासन से भाण्डेर के लिए समय-समय पर विकास के लिए तरह-तरह के प्रस्ताव बनाकर भिजवाते रहते है वे किसानों की भी चिन्ता करते है वे गरीबों के हितैशी है। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा अतिथि लोगों का स्वागत किया गया। भाण्डेर विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने इस अवसर पर कहा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्र का हृदय बहुत कोमल है हम हमेशा उनसे मांगते रहते है और वे भी खुले मन से हर समस्या को हल करते हुए हमारी मांगे पूरी करते रहते है। स्वास्थ्य मंत्री थाना दुरसड़ा एवं जगह-जगह स्वागत हुआ। इस अवसर पर उनके साथ सरपंच श्रीमती कमलेश दांगी, सचिव रामसेवक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, श्री राधाकांत अग्रवाल, श्री जगदीश यादव, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री जीतू कमरिया, श्री कमलू चौबे, श्री रामजी यादव, श्री बल्ले रावत, श्री पप्पू पुजारी, श्री रमेश नाहर, श्री भूरे चौधरी, श्री संतोश दांगी, श्री नारायण सिंह, श्री रामसेवक यादव, श्री जीवन सिंह दांगी, आदि जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्री तथा विधायक भाण्डेर द्वारा रामगढ़ की माता पर पहुंचकर दर्शन किए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र तथा विधायक भाण्डेर श्री घनश्याम पिरौनिया द्वारा रामगढ़ की माता के दर्शन किए और जिले की खुशहाली और विकास के लिए कांमना की।
No comments:
Post a Comment