पेरिस आतंकी हमला..देश में एलर्ट
पेरिस|फ्रांस की राजधानी पेरिस में जबरदस्त सिलसिलेवार आतंकी हमले हुए हैं। इन हमलों मे अब तकं कम से कम 160 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 200 लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं। इस आंकड़े के ओर बढ़ने की आशंका है। फ्रांस में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहीं, पेरिस में हमले के बाद मुंबई सहित कई जगह चौकसी बढ़ा दी गई है। मुंबई में सभी थानों से सतर्क रहने को कह दिया गया है।फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने इन आतंकी हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) को जिम्मेदार ठहराया है और बिना किसी दया के जवाबी हमला करने का संकल्प लिया है। ओलांद ने इन हमलों को 'युद्ध की कार्रवाई' करार दिया। आपात सुरक्षा बैठक के बाद ओलांद ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया और देश की सुरक्षा को सबसे उच्चतम स्तर पर ले जाने की बात कही।
No comments:
Post a Comment