उज्जैन।मंडी व्यापारी से13 लाख लूटे

उज्जैन। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर ने अभी उज्जैन से उड़ान भरी ही थी कि चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मियों को धता बताते हुए अज्ञात बदमाशों ने एक मंडी व्यापारी को अपना शिकार बनाते हुए दिनदहाड़े १३ लाख रुपए लूट लिए। प्राप्त जानकारी अनुसार रवि इंटरप्राइजेस के संचालक मनोज जायसवाल बैग लेकर बाइक से दोपहर १२.३० बजे के लगभग जा रहे थे। इस दौरान दो बाइक पर बैठकर चार बदमाश पीछे से पहुंचे और एक ने कोयला फाटक के समीप स्थित शराब दुकान के सामने से मनोज जायसवाल के हाथ से बैग छीन लिया। बैग में १३ लाख रुपए रखे हुए थे।बैग छीनने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी तो देवासगेट, कोतवाली एवं चिमनगंज थाने से अधिकारी एवं पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे।गौरतलब है कि कुछ माह पहले मंडी के ही एक व्यापारी से दिनदहाड़े १२ लाख रुपए लूट लिए गए थे। इस घटना के आरोपी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है। खबर है कि घटना से आक्रोशित मंडी व्यापारियों ने आगर रोड पर रोड जाम कर दिया। चक्काजाम होने की जानकारी लगने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों से चर्चा करते हुए। चक्काजाम समाप्त करने की बात कही।

No comments:

Post a Comment