दिल्ली से पटना का सफर होगा सुहाना....

 पटना। नई दिल्ली से पटना का सफर और जल्दी पूरा हो सकेगा। खासकर मुगलसराय से पटना आने तक ट्रेनों में होने वाली देरी को देखते हुए बक्सर-पटना-मोकामा रेलखंड के बीच तीसरी रेलवे लाइन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इलाहाबाद-मुगलसराय एवं सोननगर-धनबाद रेलखंड के बीच भी तीसरी लाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि यह लंबी प्रक्रिया है, मगर रेलवे इसको लेकर अत्यंत गंभीर हैं। मंत्रालय की ओर से कुछ ट्रेनों की लगातार मॉनिटिङ्क्षरग भी की जा रही है। ये बातें मंगलवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने महेन्द्रू स्थित रेलवे कार्यालय के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं।रेल राज्यमंत्री ने बताया कि धनबाद-सोननगर तीसरी रेल लाइन के निर्माण के लिए इसी बजट में राशि स्वीकृत कर दी गई है, जबकि बक्सर-मोकामा तीसरी लाइन के सर्वे का काम पूरा हो चुका है। शीघ्र ही निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।राज्य सरकार बनवाएगी एप्रोच रोड-सिन्हा ने राज्य सरकार के असहयोगात्मक रवैये से खिन्न होकर कहा कि पिछले ढाई साल से पाटलिपुत्रा स्टेशन बनकर तैयार है, लेकिन राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण ट्रेनों का परिचालन नहीं हो पा रहा है। मुंगेर व दीघा रेल सह सड़क पुल के लिए भी रेल मंत्रालय की ओर से पर्याप्त राशि भेज दी गई है। रेलवे अपना काम अगले दो माह के अंदर समाप्त कर देगी। एप्रोच रोड अब एनएचएआइ के बजाय राज्य सरकार बनाएगी। इसके लिए सारी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई। राज्य सरकार से दो माह के अंदर ही एप्रोच रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लेने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment