सियोल। दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर्ट पर राजधानी सियोल में धरादार हथियार से हमला हुआ है। बताया गया है कि एक व्यक्ति ने लिपर्ट के चेहरे और कलाई पर धारदार चाकू से हमला किया। पुलिस का कहना है कि हमलावर उस ग्रुप का सदस्य है जिसकी मांग है दोनों कोरिया का विलय।हमले के तत्काल बाद लिपर्ट को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। हमले से लिपर्ट का चेहरा लहूलुहान हो गया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। जिस समय उनपर हमला किया गया वह एक कर्यक्रम में लेक्चर देने जा रहे थे।वहां मौजूद पुलिस ने हमलावर किम की जोंग को तत्काल दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि हमला जानलेवा नहीं था। लिपर्ट का अस्पताल में ऑपरेशन किया गया जहां उनकी हालत अब बेहतर है।दक्षिण कोरिया - अमेरिकी राजदूत पर धारदार हथियार से हमला
सियोल। दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर्ट पर राजधानी सियोल में धरादार हथियार से हमला हुआ है। बताया गया है कि एक व्यक्ति ने लिपर्ट के चेहरे और कलाई पर धारदार चाकू से हमला किया। पुलिस का कहना है कि हमलावर उस ग्रुप का सदस्य है जिसकी मांग है दोनों कोरिया का विलय।हमले के तत्काल बाद लिपर्ट को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। हमले से लिपर्ट का चेहरा लहूलुहान हो गया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। जिस समय उनपर हमला किया गया वह एक कर्यक्रम में लेक्चर देने जा रहे थे।वहां मौजूद पुलिस ने हमलावर किम की जोंग को तत्काल दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि हमला जानलेवा नहीं था। लिपर्ट का अस्पताल में ऑपरेशन किया गया जहां उनकी हालत अब बेहतर है।
Labels:
दुनिया
Location:
Seoul, South Korea
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment