लंदन। गूगल के फाइनेंस चीफ पैट्रिक पिशेट ने गूगल प्लस पर अपने इस्तीफे की खबर डालकर अचानक सबको चौंका दिया। उन्होंने लिखा कि पत्नी को अधिक समय देने और दुनिया घूमने की चाहत को पूरा करने के लिए जॉब छोड़ दी है।52 साल के पैट्रिक ने गूगल की जॉब अपनी पत्नी की सलाह पर दुनिया घूमने के लिए छोड़ी है। उन्होंने मंगलवार को गूगल प्लस के अपने पेज पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।हाल के दिनों में गूगल के शीर्ष पदों पर काफी बदलाव हुए हैं और अब उनमें नया नाम पैट्रिक का जुड़ गया है। हालांकि, जानकारों का कहना है पैट्रिक के रिटायर होने से कंपनी में कोई खास समस्या नहीं आएगी। वह वर्ष 2008 में गूगल कंपनी से जुड़े थे और पिछले साल सितंबर से ही नौकरी छोड़ने के बारे में विचार कर रहे थे।उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि पिछली बार जब वह अपनी पत्नी के साथ अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ रहे थे, तब उनकी पत्नी ने कहा कि उन्हें ट्रैवल जारी रखना चाहिए। पत्नी की इस सलाह के बाद ही उन्होंने रिटायर होने का फैसला कर लिया।पैट्रिक के इस फैसले ने निवेशकों को हैरत में डाल दिया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले 30 सालों से वह लगातार काम करते आए हैं इसलिए अब वह ब्रेक लेना चाहते हैं। वह पिछले सात सालों में गूगल में काम कर रहे थे। कुछ शोध विशेषज्ञों का मानना है कि उन्होंने सही फैसला लिया है।पैट्रिक ने लिखा कि गूगल में काम करना सम्मान की बात है। मैंने सर्वश्रेष्ठ लोगों के साथ काम किया है और मैं जानता हूं कि मैं इसे अच्छे हाथों में सौंप कर जा रहा हूं। वर्ष 2013 और 2012 में उनका आधार वेतन और नगद बोनस 35 लाख डॉलर प्रति वर्ष था।पत्नी के लिए छोड़ दी गूगल सीएफओ की नौकरी
लंदन। गूगल के फाइनेंस चीफ पैट्रिक पिशेट ने गूगल प्लस पर अपने इस्तीफे की खबर डालकर अचानक सबको चौंका दिया। उन्होंने लिखा कि पत्नी को अधिक समय देने और दुनिया घूमने की चाहत को पूरा करने के लिए जॉब छोड़ दी है।52 साल के पैट्रिक ने गूगल की जॉब अपनी पत्नी की सलाह पर दुनिया घूमने के लिए छोड़ी है। उन्होंने मंगलवार को गूगल प्लस के अपने पेज पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।हाल के दिनों में गूगल के शीर्ष पदों पर काफी बदलाव हुए हैं और अब उनमें नया नाम पैट्रिक का जुड़ गया है। हालांकि, जानकारों का कहना है पैट्रिक के रिटायर होने से कंपनी में कोई खास समस्या नहीं आएगी। वह वर्ष 2008 में गूगल कंपनी से जुड़े थे और पिछले साल सितंबर से ही नौकरी छोड़ने के बारे में विचार कर रहे थे।उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि पिछली बार जब वह अपनी पत्नी के साथ अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ रहे थे, तब उनकी पत्नी ने कहा कि उन्हें ट्रैवल जारी रखना चाहिए। पत्नी की इस सलाह के बाद ही उन्होंने रिटायर होने का फैसला कर लिया।पैट्रिक के इस फैसले ने निवेशकों को हैरत में डाल दिया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले 30 सालों से वह लगातार काम करते आए हैं इसलिए अब वह ब्रेक लेना चाहते हैं। वह पिछले सात सालों में गूगल में काम कर रहे थे। कुछ शोध विशेषज्ञों का मानना है कि उन्होंने सही फैसला लिया है।पैट्रिक ने लिखा कि गूगल में काम करना सम्मान की बात है। मैंने सर्वश्रेष्ठ लोगों के साथ काम किया है और मैं जानता हूं कि मैं इसे अच्छे हाथों में सौंप कर जा रहा हूं। वर्ष 2013 और 2012 में उनका आधार वेतन और नगद बोनस 35 लाख डॉलर प्रति वर्ष था।
Labels:
जरा हटके
Location:
London, UK
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment