सौ रुपये के विवाद में हत्या के बाद आगरा में उपद्रव

 लखनऊ। मजदूरी के सौ रुपये के विवाद में मजदूर की बेरहमी से हत्या के बाद आगरा में जनाक्रोश भड़क उठा है। एकजुट बस्ती ने हत्यारोपी के घर पर हमला बोल दिया। पहले बाइक फूंकी और फिर आरोपी को पिता को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों पर रबर बुलेट दागी और भीड़ को तितर-बितर किया। बस्ती में तनाव को देखते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।आगरा के कटरा वजीर खां में विजय बैंकट हॉल के सामने वाली गली में मिश्रित आबादी है। कुछ दिन पहले गली के आखिर में रहने वाले रिटायर्ड मेजर एमएल उपाध्याय के बेटे मोहन ने घर के सामने बने मंदिर की मरम्मत कराई थी। पड़ोस में रहने वाले राज मिस्त्री पप्पू जाटव (38) के सौ रुपये मजदूरी के बाकी थे। मंगलवार शाम को पैसों को लेकर दोनों में कहासुनी और गाली-गलौज हुई। थोड़ी देर बाद मोहन का बेटा जय पप्पू को घर से खींचकर अपने घर के सामने लाया और खड़ंजे पर पटक-पटककर कर उसकी हत्या कर भाग निकला।हत्या की खबर लगते ही पप्पू के परिजनों के साथ बस्ती की भीड़ ने मोहन के घर पर हमला बोल दिया ओर उसे खींचकर पीट-पीटकर लहूलुहान और अधमरा कर दिया। इसके बाद घर के सामने खड़ी दो मोटरसाइकिलें फूंक दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेडऩे की कोशिश की, लेकिन कम संख्या होने के कारण उनकी एक नहीं चली। हत्या के बाद उपद्रव की सूचना पर एसएसपी राजेश डी मोदक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने लाठियां भाजीं। रबर बुलेट फायर कर स्थिति को नियंत्रण में किया। देर रात तक बस्ती में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पप्पू के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जय, मोहन और चाचा शशि खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment