दिल्ली | आतंकीसंगठन isis बर्बरता की लगभग सारी हदें पार कर चुका है। आइएसआइएस का एक ओर क्रूरतापूर्ण कारनामा सामने आया है। आइएसआइएस के हालिया जारी वीडियो में कुछ लोगों को शहर के चौराहे पर इस तरह मौत के घाट उतारा की देखने वालों के चेहरे सफेद पड़ गए। इस वीडियो में आतंकियों ने इराकी शहर के एक चौराहे पर तीन लोगों का सिर सरेआम काट दिया।यह बर्बरता भरी घटना उत्तरी इराक के एक छोटे से शहर की है। यहां अचानक एक दोपहर को आइएसआइएस के आतंकवादी तीन लोगों को पकड़ कर बीच चौराहे पर ले आए। इसके बाद तीनों को एक-एक कर घुटने के बल चौराहे के बीच खाली जगह पर बिठाया और फिर एक-एक करके तीनों के सिर कलम कर दिए।इन तीन लोगों का सिर कलम करने से पहले आइएसआइएस के आतंकियों ने बताया कि इनमें से दो ने एक-दूसरे से नाजायज शारीरिक संबंध बनाए और तीसरे ने इस्लाम के बारे में आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसी की सजा इन तीनों को दी जा रही है।आतंकियों ने चौराहे पर किए तीन लोगों के सिर कलम
दिल्ली | आतंकीसंगठन isis बर्बरता की लगभग सारी हदें पार कर चुका है। आइएसआइएस का एक ओर क्रूरतापूर्ण कारनामा सामने आया है। आइएसआइएस के हालिया जारी वीडियो में कुछ लोगों को शहर के चौराहे पर इस तरह मौत के घाट उतारा की देखने वालों के चेहरे सफेद पड़ गए। इस वीडियो में आतंकियों ने इराकी शहर के एक चौराहे पर तीन लोगों का सिर सरेआम काट दिया।यह बर्बरता भरी घटना उत्तरी इराक के एक छोटे से शहर की है। यहां अचानक एक दोपहर को आइएसआइएस के आतंकवादी तीन लोगों को पकड़ कर बीच चौराहे पर ले आए। इसके बाद तीनों को एक-एक कर घुटने के बल चौराहे के बीच खाली जगह पर बिठाया और फिर एक-एक करके तीनों के सिर कलम कर दिए।इन तीन लोगों का सिर कलम करने से पहले आइएसआइएस के आतंकियों ने बताया कि इनमें से दो ने एक-दूसरे से नाजायज शारीरिक संबंध बनाए और तीसरे ने इस्लाम के बारे में आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसी की सजा इन तीनों को दी जा रही है।
Labels:
दुनिया
Location:
New Delhi, Delhi, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment