जम्मू। एडिलेड में जहां भारतीय टीम के बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ रनों की बरसात कर रहे हैं, वहीं जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स भारत के खिलाफ गोलियों की बरसात कर रहे हैं। पाक रेंजर्स के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पिछले 24 घंटे में सीजफायर उल्लंघन की यह तीसरी वारदात है।इससे पहले पाकिस्तान ने शनिवार सुबह पहले नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर से आतंकियों की घुसपैठ करवाने का प्रयास किया। इसके बाद शाम को पाक रेंजर्स ने जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मोर्टार दागा और एक बार फिर पाक रेंजर्स आरएसपुरा में गोलीबारी कर रहे हैं।गनीमत यह रही कि मोर्टार भारतीय अग्रिम चौकी से तीन सौ मीटर पहले ही गिरकर फट गया। इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।चौबीस घंटे में तीसरी बार किया सीजफायर का उल्लंघन
जम्मू। एडिलेड में जहां भारतीय टीम के बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ रनों की बरसात कर रहे हैं, वहीं जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स भारत के खिलाफ गोलियों की बरसात कर रहे हैं। पाक रेंजर्स के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पिछले 24 घंटे में सीजफायर उल्लंघन की यह तीसरी वारदात है।इससे पहले पाकिस्तान ने शनिवार सुबह पहले नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर से आतंकियों की घुसपैठ करवाने का प्रयास किया। इसके बाद शाम को पाक रेंजर्स ने जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मोर्टार दागा और एक बार फिर पाक रेंजर्स आरएसपुरा में गोलीबारी कर रहे हैं।गनीमत यह रही कि मोर्टार भारतीय अग्रिम चौकी से तीन सौ मीटर पहले ही गिरकर फट गया। इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment