कलेक्टर ने किया सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का सम्मान

सीहोर | कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय कर्मचारियों का आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया और उन्हें पीपीओ तथा परिचय पत्र प्रदान किए। कलेक्टर ने सेवानिवृत्त कर्मियों को पुष्पहार पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. खाडे ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक नियत और सुनिश्चित प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद व्यक्ति स्वयं को व्यस्त रखकर अपने सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों का भलीभांति निर्वहन कर सकता है। कलेक्टर ने सभी सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों से आव्हान किया कि वे देशहित में अतिथि शिक्षक के रूप में स्कूलों में जाकर बच्चों को पढाएं ताकि उनके अनुभव का लाभ विद्यार्थियों को मिल सके। जिला पेंशन अधिकारी श्री पारस उईके ने बताया कि इस माह 27 शासकीय सेवक सेवा निवृत हुए हैं जिन्हें पीपीओ जारी किए गए। सेवा निवृत्त होने वालों में श्री बालमुकुन्द वर्मा स्टेनो टाइपिस्ट, श्री एम.एस.ठाकुर कृ.वि.अ. श्री सुभाष जोशी एवं श्री पूरनसिंह ठाकुर कम्पाउण्डर, श्रीमती दुर्गा बाई दाई, श्रीमती जोसना साठे महिला स्वास्थ्य कार्य., श्रीमती दुलाई बाई कहार, श्री मिठ्ठूलाल मेवाडा प.अ., श्री अशोक कुमार साहू उपयंत्री, श्री जयसिंह ठाकुर अनुरेखक, श्री छीतरमल मालवीय, श्री अमरसिंह पलसावदिया, श्री यशवंत सिंह राठौर, श्री सेवाराम चौहान शिक्षक, श्री देवसिंह लोधी, श्री कनेर सिंह एवं श्री बाबूलाल नामचूरिया प्र. अ. श्री प्यारेसिंह चौहान वनपाल, श्री पी.एन.पुरोहित वनक्षेत्रपाल, डॉ. जहीर मोहम्मद आयु.चि.अधि., श्री आत्माराम एवं श्रीमती बसन्ती भृत्य, श्री जवाहरलाल जैन प्राचार्य, डॉ. विनोद कुमार मोदी चि.अधिकारी, श्री सूरज सिंह एवं श्री सूबेसिंह प्र. आरक्षक शामिल हैं। 

No comments:

Post a Comment