दुबई | एक ऐसा रेस्तरां है जहां आपको अपने पसंदीदा लजीज व्यंजन खाते हुए बिल की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। यहां आपको इस बात की छूट है कि आप उतना ही बिल चुकाएं जितना आप चाहते हैं। यानी बिल की रकम आपकी इच्छा पर निर्भर है।हैरान रह गए पर यह सच है। दुबई के सेराफिना नामक एक नए रेस्तरां में आप अपनी इच्छानुसार बिल चुका सकते हैं। इस रेस्तरां में ग्राहकों को यह छूट है कि खाने के बाद वह जिस चीज की जितनी कीमत सोचता है, उतने ही पैसे दे सकता है। खास बात यह कि किसी भी व्यंजन के लिए कोई न्यूनतम राशि नहीं है। यानी ग्राहक को जो व्यंजन जितने का लगे उतने पैसे दे जाए। यह खबर खाड़ी के अखबार 'गल्फ न्यूज' ने प्रकाशित की है।रेस्तरां के मैनेजर डोमिनिक ग्रुएनिंग ने बताया कि हम कुछ नया करना चाहते थे इसलिए हमने यह ऑफर शुरू किया। फिलहाल यह ऑफर केवल ब्रेकफास्ट के लिए है, रेस्तरां पर यह काफी हिट हो गया है और हम इसे आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस रेस्तरां की खबर खाड़ी के अखबार 'गल्फ न्यूज' में प्रकाशित होने के बाद यह रेस्तरां काफी चर्चित हो चला है। रेस्तरां के अनुसार लोग व्यंजनों के लिए उतना ही दाम चुका रहे हैं जितना आमतौर पर होना चाहिए।अनोखा रेस्तरां जहाँ ग्राहक खुद तय करते हैं अपना बिल
दुबई | एक ऐसा रेस्तरां है जहां आपको अपने पसंदीदा लजीज व्यंजन खाते हुए बिल की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। यहां आपको इस बात की छूट है कि आप उतना ही बिल चुकाएं जितना आप चाहते हैं। यानी बिल की रकम आपकी इच्छा पर निर्भर है।हैरान रह गए पर यह सच है। दुबई के सेराफिना नामक एक नए रेस्तरां में आप अपनी इच्छानुसार बिल चुका सकते हैं। इस रेस्तरां में ग्राहकों को यह छूट है कि खाने के बाद वह जिस चीज की जितनी कीमत सोचता है, उतने ही पैसे दे सकता है। खास बात यह कि किसी भी व्यंजन के लिए कोई न्यूनतम राशि नहीं है। यानी ग्राहक को जो व्यंजन जितने का लगे उतने पैसे दे जाए। यह खबर खाड़ी के अखबार 'गल्फ न्यूज' ने प्रकाशित की है।रेस्तरां के मैनेजर डोमिनिक ग्रुएनिंग ने बताया कि हम कुछ नया करना चाहते थे इसलिए हमने यह ऑफर शुरू किया। फिलहाल यह ऑफर केवल ब्रेकफास्ट के लिए है, रेस्तरां पर यह काफी हिट हो गया है और हम इसे आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस रेस्तरां की खबर खाड़ी के अखबार 'गल्फ न्यूज' में प्रकाशित होने के बाद यह रेस्तरां काफी चर्चित हो चला है। रेस्तरां के अनुसार लोग व्यंजनों के लिए उतना ही दाम चुका रहे हैं जितना आमतौर पर होना चाहिए।
Labels:
जरा हटके
Location:
Dubai - Dubai - United Arab Emirates
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment