बजट दस्तावेज भी लीक, जासूसी में सात और गिरफ्तार

 नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज बेचने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों के पास से आम बजट 2015-16 के लिए वित्त मंत्री के भाषण के कागजात भी बरामद हुए हैं। इसमें नेचुरल गैस ग्रिड से संबंधित योजना भी है। श्रीलंका में गैस निकालने संबंधी संभावनाओं पर तैयार रिपोर्ट की फोटोस्टेट कॉपी भी उनके पास से मिली है। इस बीच, शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्रालय के दस्तावेज लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने सात और लोगों को गिरफ्तार किया। अब तक कुल 12 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।सूत्रों ने बताया कि आरोपियों से डेढ़ सौ से ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनमें मासिक रिपोर्ट से लेकर देश-विदेश में योजनाओं से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। आरोपियों के पास से नेचुरल गैस ग्रिड शीर्षक से एक दस्तावेज मिला है। इसमें आम बजट के लिए वित्त मंत्री के भाषण के अंश हैं।नैचुरल गैस व पेट्रोलियम को लेकर योजनाओं का भी जिक्र है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये दस्तावेज किसी बड़ी ऊर्जा कंपनी के कर्मचारी के कहने पर चुराए गए हैं। गौरतलब है कि इन दिनों आम बजट की छपाई चल रही है। अब तक जितनी छपाई हो चुकी है, वे दस्तावेज लीक हो गए हैं। 

No comments:

Post a Comment