हल्द्वानी -बरेली जिले की एक फाइनेंस सर्विसेज कंपनी से जुड़े सदस्यों ने 15 से 50 लाख तक का लोन दिलाने के नाम पर हल्द्वानी के तीन लोगों समेत कुमाऊं के दर्जनभर लोगों से कई लाख रुपये ठग लिए। शनिवार शाम पीड़ित लोगों ने गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस से पकड़वा दिया। तीनों पुलिस हिरासत में है।शीशमहल निवासी कारोबारी भीम सिंह बिष्ट, बेरीपड़ाव के जगदीश सिंह व आवास विकास निवासी सुंदर सिंह ने बताया उन्होंने एक अखबार में विज्ञापन देख बरेली की फाइनेंस सर्विसेज कंपनी से फोन पर संपर्क किया। कंपनी ने हल्द्वानी, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रुद्रपुर समेत कई शहरों में अपने कर्मियों की तैनाती की है। भीम सिंक के मुताबिग कंपनी के सदस्यों से 35 लाख का लोन लेने की बात हुई। इस पर 1.10 लाख कमीशन तय हुआ। लोन के लिए वह 1.09 लाख रुपये इन्हें दे चुका था। अब लोन कराने पर कंपनी के लोग टालमटोली करने लगे हैें।जगदीश सिंह ने 25 लाख का लोन लेने के लिए 88 हजार रुपये दिए थे। सुंदर सिंह ने 15 लाख के लोन के लिए 73 हजार रुपये दिए थे। सुंदर ने बताया कि रुपये देने के बाद लोन के लिए कंपनी सदस्यों से संपर्क किया लेकिन वह फोन नहीं उठाते। एक बार तो यह कह दिया कि रुपये नहीं मिलेंगे, जो करना है कर लो। इस पर वह कंपनी के तीन सदस्यों में बरेली के नवाबगंज के वीरेंद्र सिंह, आंवला के प्रतापपुर निवासी मान सिंह, नवादा शेखान निवासी प्रिंस कुमार को पकड़ने की फिराक में थे। कारोबारी भीम सिंह ने बताया कि वह भीमताल जा रहे थे। तभी बरेली नंबर की इंडिका कार यूपी 25-एपी-5748 सलड़ी के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी और उक्त तीनों लोग रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। वही से इनका पीछा किया। इस बीच भीम सिंह ने सुंदर और जगदीश को भी बुला लिया। कार को काठगोदाम में रोकने के प्रयास किए, लेकिन तीनों भाग निकले। इस पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को फोन पर कार का नंबर बताकर उसे पकड़ने का आग्रह किया। पुलिस ने कोतवाली के पास कार पकड़ तीनों को हिरासत में ले लिया। पीछे से पीड़ित भी पहुंचे। पकड़े तीनों युवक बरेली में पीलीभीत बाइपास रोड स्थित तोमर फाइनेंस सर्विसेज से जुड़े निकले। पीड़ितों ने फिलहाल तहरीर नहीं दी है। फाइनेंस कंपनी के कर्ताधर्ता विजेंद्र तोमर को कोतवाली बुलाया गया है।बरेली- लोन दिलाने का झांसा दे लाखों ठगे
हल्द्वानी -बरेली जिले की एक फाइनेंस सर्विसेज कंपनी से जुड़े सदस्यों ने 15 से 50 लाख तक का लोन दिलाने के नाम पर हल्द्वानी के तीन लोगों समेत कुमाऊं के दर्जनभर लोगों से कई लाख रुपये ठग लिए। शनिवार शाम पीड़ित लोगों ने गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस से पकड़वा दिया। तीनों पुलिस हिरासत में है।शीशमहल निवासी कारोबारी भीम सिंह बिष्ट, बेरीपड़ाव के जगदीश सिंह व आवास विकास निवासी सुंदर सिंह ने बताया उन्होंने एक अखबार में विज्ञापन देख बरेली की फाइनेंस सर्विसेज कंपनी से फोन पर संपर्क किया। कंपनी ने हल्द्वानी, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रुद्रपुर समेत कई शहरों में अपने कर्मियों की तैनाती की है। भीम सिंक के मुताबिग कंपनी के सदस्यों से 35 लाख का लोन लेने की बात हुई। इस पर 1.10 लाख कमीशन तय हुआ। लोन के लिए वह 1.09 लाख रुपये इन्हें दे चुका था। अब लोन कराने पर कंपनी के लोग टालमटोली करने लगे हैें।जगदीश सिंह ने 25 लाख का लोन लेने के लिए 88 हजार रुपये दिए थे। सुंदर सिंह ने 15 लाख के लोन के लिए 73 हजार रुपये दिए थे। सुंदर ने बताया कि रुपये देने के बाद लोन के लिए कंपनी सदस्यों से संपर्क किया लेकिन वह फोन नहीं उठाते। एक बार तो यह कह दिया कि रुपये नहीं मिलेंगे, जो करना है कर लो। इस पर वह कंपनी के तीन सदस्यों में बरेली के नवाबगंज के वीरेंद्र सिंह, आंवला के प्रतापपुर निवासी मान सिंह, नवादा शेखान निवासी प्रिंस कुमार को पकड़ने की फिराक में थे। कारोबारी भीम सिंह ने बताया कि वह भीमताल जा रहे थे। तभी बरेली नंबर की इंडिका कार यूपी 25-एपी-5748 सलड़ी के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी और उक्त तीनों लोग रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। वही से इनका पीछा किया। इस बीच भीम सिंह ने सुंदर और जगदीश को भी बुला लिया। कार को काठगोदाम में रोकने के प्रयास किए, लेकिन तीनों भाग निकले। इस पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को फोन पर कार का नंबर बताकर उसे पकड़ने का आग्रह किया। पुलिस ने कोतवाली के पास कार पकड़ तीनों को हिरासत में ले लिया। पीछे से पीड़ित भी पहुंचे। पकड़े तीनों युवक बरेली में पीलीभीत बाइपास रोड स्थित तोमर फाइनेंस सर्विसेज से जुड़े निकले। पीड़ितों ने फिलहाल तहरीर नहीं दी है। फाइनेंस कंपनी के कर्ताधर्ता विजेंद्र तोमर को कोतवाली बुलाया गया है।
Labels:
प्रदेश
Location:
Haldwani, Uttarakhand 263139, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment