नाम बदलकर शादी की फिर धर्मांतरण का दबाव

 इंदौर । शहर के मयूर नगर में रहने वाली एक युवती ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक मुस्लिम युवक पर नाम बदलकर शादी करने और धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने लड़के के पिता पर भी दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया।अन्नपूर्णा पुलिस के अनुसार, युवती ने बताया कि दो साल पहले वह एक कंपनी में काम करती थी, जहां युवक से पहचान हुई। उसने अपना नाम अजय उर्फ धनसिंह बताया और अपने पिता का नाम राम मेहर सिंह बताकर उनसे मिलवाया। अजय ने 22 अक्टूबर 2013 को उसे सुदामा नगर के एक कमरे में बंधक बनाकर शादी कर ली, फिर वह मुजफ्फरनगर चली गई। यहां आकर पता चला कि युवक का सही नाम अब्दुल रहमान और उसके पिता का मोहम्मद नासिर है।विरोध करने पर युवक के पिता ने दुष्कर्म का प्रयास किया और दोनों उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे। युवती जैसे-तैसे उनके चंगुल से छूटकर इंदौर पहुंची। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धर्मांतरण के तहत मामला दर्ज किया है। अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक विनय प्रकाश पॉल ने बताया कि युवती के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। पता चला है कि युवती आरोपी से तलाक ले चुकी है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

No comments:

Post a Comment