गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के त्राल क्षेत्र में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद कर्नल मुनेंद्र नाथ राय के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार को 10 लाख रुपये का चेक दिया गया। राज्य के पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह व पंचायतीराज मंत्री कैलाश यादव दोपहर चंदन नगर कालोनी स्थित शहीद के पिता के आवास पहुंचे। उन्होंने बताया कि शहीद की पत्नी प्रियंका राय के खाते में पहले ही 20 लाख रुपये भेज दिए गए हैं। चेक के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शोक संदेश भी कर्नल राय के परिवार को सौंपा गया। दोनों मंत्रियों ने मुनेंद्र नाथ राय को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद पिता नागेंद्र प्रसाद राय एवं माता शिव दुलारी देवी को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। इसके बाद दोनों मंत्रियों ने शहीद की पत्नी एवं बच्चों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। चेक पर अंकित कर्नल के पिता के नाम में कुछ गड़बड़ी थी। नागेंद्र प्रसाद राय की जगह नागेंद्र नाथ राय लिखा था। कर्नल के बड़े भाई यतेंद्र नाथ राय ने मंत्रियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया। इस पर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह पटेल ने तत्काल त्रुटि सुधार करने का आश्वासन दिया। शहीद कर्नल के परिवार को 30 लाख की मदद
गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के त्राल क्षेत्र में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद कर्नल मुनेंद्र नाथ राय के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार को 10 लाख रुपये का चेक दिया गया। राज्य के पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह व पंचायतीराज मंत्री कैलाश यादव दोपहर चंदन नगर कालोनी स्थित शहीद के पिता के आवास पहुंचे। उन्होंने बताया कि शहीद की पत्नी प्रियंका राय के खाते में पहले ही 20 लाख रुपये भेज दिए गए हैं। चेक के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शोक संदेश भी कर्नल राय के परिवार को सौंपा गया। दोनों मंत्रियों ने मुनेंद्र नाथ राय को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद पिता नागेंद्र प्रसाद राय एवं माता शिव दुलारी देवी को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। इसके बाद दोनों मंत्रियों ने शहीद की पत्नी एवं बच्चों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। चेक पर अंकित कर्नल के पिता के नाम में कुछ गड़बड़ी थी। नागेंद्र प्रसाद राय की जगह नागेंद्र नाथ राय लिखा था। कर्नल के बड़े भाई यतेंद्र नाथ राय ने मंत्रियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया। इस पर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह पटेल ने तत्काल त्रुटि सुधार करने का आश्वासन दिया।
Labels:
देश
Location:
Gajipur, Maharashtra 444102, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment