ओबामा -संबाेधन के बाद लोगों के बीच जाकर मिले

 नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी भारत यात्रा के अंतिम दिन सुबह करीब 10 बजकर 55 मिनट पर सिरी फाेर्ट ऑडिटोरियम पहुंचे। उन्होंने 11 बजे 'नमस्ते' कह कर अपना संबोधन शुरू किया। ओबामा ने कहा कि अब साथ मिलकर चलने का वक्त आ गया है। इसके साथ ही उन्होंने विवेकानंद के करीब 100 साल पहले हुई शिकागो यात्रा का भी जिक्र किया। ओबामा ने कहा कि दुनिया को बेहतर बनाने के लिए हम साथ मिलकर काम कर सकते हैं।इसके साथ ही अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय युवाओं पर खास जोर दिया। साथ ही महिला को तरक्की देने पर जोर दिया। महौल को हल्का करते हुए उन्होंने हिंदी फीचर फिल्म डीडीएलजे का डॉयलाग बोलने की भी कोशिश की। साथ ही अमेरिका और भारत के मित्रता आगे भी जारी रखने का संकेत दिया।'जयहिंद' के साथ अपना संबोधन खत्म करते हुए ओबामा लोगों के बीच आ गए। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने भी लोगों ने मुलाकात की। इस दौरान मोबाइल से उनकी तस्वीरें निकालने वालों की होड़ लगी रही। कई लोगों ने सेल्फी लेने का भी प्रयास किया।ओबामा सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में 'इंडिया एंड अमेरिका: द फ्यूचर वी कैन विल्ड टूगेदर' विषय पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम के दौरान करीब दो हजार लोग मौजूद थे, जिनमें कुछ छात्र भी शामिल थे। इस सभा के बाद ओबामा और मिशेल सऊदी अरब के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह देश के नए शाह से मिलेंगे और शाह अब्दुल्ला के निधन पर व्यक्तिगत रूप से शोक जताएंगे।गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर रविवार को भारत पहुंचे ओबामा के 3 दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन है। ओबामा का यह तीन दिवसीय कार्यक्रम बेहद व्यस्तता भरा रहा। अपने भारत दौरे के आखिरी दिन भी ओमाबा व्यस्त रहेंगे। ओबामा दोपहर 1:50 बजे सऊदी अरब के लिए रवाना हो जाएंगे।आगरा दौरा रद्द, नहीं करेंगे ताज का दीदारतीन दिवसीय दौरे पर भारत आए बराक ओबामा दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का दीदार करने के इच्छुक थे, लेकिन सऊदी अरब जाने की वजह से उनका आगरा दौरा रद्द हो गया है। भले ही ओबामा के ताजमहल देखने जाने का प्रोग्राम कैंसिल होने की वजह जाहिर तौर पर सऊदी अरब जाने को लेकर होना बताया जा रहा है।सूत्रों ने बताया कि ओबामा की सुरक्षा की तमाम कसरतोंं के बाद भी शिल्प ग्राम से लेकर ताज तक बैटरी बस से जाने को सबसे ज्यादा असुरक्षित माना जा रहा था। अमेरिकन एजेंसी अंतिम समय तक इस बात पर अड़ी हुई थीं कि ओबामा को उनकी बीस्ट कार से ही अंदर ले जाया जाये।ओबामा से मिलेंगी गार्गी कॉलेज की छात्राएं-दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज की छात्राएं आज सिरीफोर्ट में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगी। इसके लिए 15 छात्राओं का चयन किया गया है। टीम का प्रतिनिधित्व मूल रूप से देहरादून की रहने वाली काजल भाटिया करेंगी।नोबेल विजेता सत्यार्थी से भी मिलेंगे ओबामा-अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा आज नोबेल पुरस्कार विजेता, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी से भी मिलेंगे। व्हाइट हाउस ने आज कहा कि ओबामा सत्यार्थी से मुलाकात करेंगे। सत्यार्थी को पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला युसूफजई के साथ बाल अधिकारों को लेकर उनके संघर्ष के लिए पिछले साल 10 दिसंबर को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।मोदी-ओबामा की रेडियो पर मन की बात-भारत के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा आज रेडियो पर मन की बात भी करेंगे। रेडियो पर कार्यक्रम का प्रसारण रात 8 बजे किया जाएगा। मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी और ओबामा के रेडियो कार्यक्रम मन की बात की रिकॉर्डिंग की तस्वीर भी डाली हैं।इसकी रिकॉर्डिंग दिल्ली के हैदराबाद हाउस में रविवार को हुई थी। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और ओबामा महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। रेडियो पर मन की बात का क्षेत्रीय भाषा में प्रसारण कल सुबह 9 बजे किया जाएगा। रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने ही की थी। ये पहली बार होगा जब मन की बात में मोदी किसी के साथ अपनी बात साझा करेंगे।

No comments:

Post a Comment