किरण -केजरीवाल के खिलाफ लड़ने को तैयार

 नई दिल्ली। भाजपा में शामिल होने के दूसरे ही दिन किरण बेदी ने कहा कि यदि पार्टी चाहेगी तो वह आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं। केजरीवाल व बेदी दोनों टीम अन्ना के सदस्य रहे हैं, उनके आमने-सामने होने पर दिल्ली चुनाव का यह सबसे रोचक मुकाबला होगा।राजनीति में शामिल नहीं होने के अपने पूर्ववर्ती फैसले से पलटने को लेकर आप द्वारा की जा रही उनकी आलोचना को बेदी ने गलत ठहराया। पूर्व आईपीएस अफसर बेदी ने कहा कि वह पसंद के अनुसार काम करने को स्वतंत्र हैं और यह परिवर्तन मोदी की नेतृत्वशीलता की वजह से हुआ है। उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशियों की सूची 19 जनवरी को आएगी, जिसमें किरण बेदी को केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से टिकट दिया जा सकता है।सीट चुनने का हक पार्टी को-किरण बेदी ने कहा कि किस सीट से किसे चुनाव मैदान में उतारना है, यह फैसला करना पार्टी का काम है। यदि पार्टी चाहेगी कि मैं केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लडूं, तो मैं लडूंगी। पार्टी मुझे हारने नहीं, बल्कि जीतने के लिए लाई है।

No comments:

Post a Comment