नई दिल्ली। हरिशंकर ब्रह्मा ने शुक्रवार को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाल लिया। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से आयोजित करवाने को अपनी पहली चुनौती बताया है। मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर वह सिर्फ तीन महीने ही रह सकेंगे। इस साल 19 अप्रैल को वह 65 साल के हो रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए उम्रसीमा 65 वर्ष ही है।पदभार संभालने के बाद ब्रह्मा ने यहां कहा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव का कामयाब आयोजन मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा। साथ ही आयोग के कामकाज में गुणवत्ता व पारदर्शिता लाना और फैसलों की गति तेज करना मेरी प्राथमिकता होगी।' वह पहले भी कह चुके हैं कि आयोग में ऐसी व्यवस्था बनानी जरूरी है कि फैसले स्थानीय स्तर पर ही किए जा सकें।ब्रह्मा ने 24 अगस्त, 2010 को आयोग में आयुक्त के तौर पर काम संभाला था। 1975 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के रिटायर्ड अधिकारी ब्रह्मा ने वीएस संपत की जगह ली है। केंद्र सरकार के फैसले पर मुहर लगाते हुए गुरुवार को राष्ट्रपति ने ब्रह्मा की मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी।ब्रह्मा ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार
नई दिल्ली। हरिशंकर ब्रह्मा ने शुक्रवार को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाल लिया। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से आयोजित करवाने को अपनी पहली चुनौती बताया है। मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर वह सिर्फ तीन महीने ही रह सकेंगे। इस साल 19 अप्रैल को वह 65 साल के हो रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए उम्रसीमा 65 वर्ष ही है।पदभार संभालने के बाद ब्रह्मा ने यहां कहा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव का कामयाब आयोजन मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा। साथ ही आयोग के कामकाज में गुणवत्ता व पारदर्शिता लाना और फैसलों की गति तेज करना मेरी प्राथमिकता होगी।' वह पहले भी कह चुके हैं कि आयोग में ऐसी व्यवस्था बनानी जरूरी है कि फैसले स्थानीय स्तर पर ही किए जा सकें।ब्रह्मा ने 24 अगस्त, 2010 को आयोग में आयुक्त के तौर पर काम संभाला था। 1975 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के रिटायर्ड अधिकारी ब्रह्मा ने वीएस संपत की जगह ली है। केंद्र सरकार के फैसले पर मुहर लगाते हुए गुरुवार को राष्ट्रपति ने ब्रह्मा की मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी।
Labels:
देश
Location:
New Delhi, Delhi, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment