पहल -सामाजिक सरोकारों के लिए सड़क पर उतरे राइडर्स

नई दिल्ली। दिल्ली में बाइकर्स गैंग बेलगाम रफ्तार के लिए बदनाम है, लेकिन रविवार को एक बाइकर्स गैंग ‘राइड फार कॉज’ ने ऐसी यात्रा निकाली, जिसमें सामाजिक संदेश निहित रहा। करीब 130 बाइक सवारों में अधिकतर मल्टीनेशनल कंपनियों में बड़े पदों पर काम कर रहे पेशेवर थे तो कुछ सरकारी अधिकारी व छात्र भी थे। जिन्होंने यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया।यात्रा जंतर-मंतर से शुरू हुई और कनॉट प्लेस, बाराखंभा, प्रगति मैदान, मथुरा रोड, साउथ एक्स., धौलाकुंआ, शंकर रोड व सरदार पटेल मार्ग होते हुए जंतर-मंतर पर समाप्त हुई। यात्रा की नींव रखने वाले राहुल शर्मा ने बताया कि उनका यह ग्रुप सियाचिन समेत तमाम दुर्गम यात्राओं पर भी जा चुका है। अचानक करीब छह माह पहले हम लोगों के मन में विचार आया कि क्यों न इस तरह की यात्राएं सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए निकाली जाएं। इससे ‘राइड फार कॉज’ ग्रुप का जन्म हुआ।बाइक यात्रा में दिल्ली के कई बाइकर्स क्लब व बुलेट क्लब से जुड़े लोग भी शामिल हुए। यात्रा में महंगी हार्ले डेविडसन और रॉयल इनफील्ड भी थी। कुछ पुराने जमाने के स्कूटर भी लोगों को आकर्षित कर रहे थे। इससे पहले जंतर-मंतर पर नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ। इसमें भीख मांगने वाले बच्चों के शोषण की कहानी बयां की गई। फोटोग्राफर जिमी ने बताया कि हमारा ग्रुप बच्चों को पैसे देने के बजाए उन्हें भोजन देने पर जोर दे रहा है, क्योंकि कई गिरोह ऐसे हैं जो बच्चों से जबरन भीख मंगवा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment