उज्जैन । राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजय नगर का शुभारम्भ आज स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद कमलेश भदौरिया ने की। विशेष अतिथि जगदीश अग्रवाल व शिवेन्द्र तिवारी थे।शुभारम्भ अवसर पर मंत्री पारस जैन ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा का लाभ अधिकाधिक रोगियों को प्राप्त हो। स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात अमला लोगों की तन्मयता से सेवा करे। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निर्धारित प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। यहां दो चिकित्सक, एक स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट, एक लेब टेक्नीशियन पदस्थ होंगे, जो दोपहर 12 से रात्रि 8 बजे तक सेवाएं देंगे। जिन स्थानों पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाना संभव नहीं है, वहां कियोस्क स्थापित किये जायेंगे। उज्जैन शहर में ऐसे छह कियोस्क स्थापित होंगे। जहां स्लम बस्ती के निवासरत् बाशिन्दे ब्लड प्रेशर, डायबिटिस, हिमोग्लोबिन, युरीन आदि की जांच करवा सकेंगे। इन स्थानों पर राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे- टीकाकरण, कुष्ठ नियंत्रण, क्षय नियंत्रण आदि से सम्बन्धित सेवाएं भी दी जायेंगी। कार्यक्रम में मोहन जायसवाल, सुनील जैन, विनीता शर्मा, राजेश बोराना, डॉ.डीपी सिंह गहरवार, डॉ.सुनीता परमार, डॉ.केसी परमार, डॉ.अनिल दुबे, अर्चना राठौर, ज्योति गेड़ाम, राजेन्द्र चौहान, चरणसिंह गिल, धर्मेन्द्र भदौरिया आदि उपस्थित थे। संचालन महेश चौहान ने किया। आभार डॉ.सीएम पौराणिक ने व्यक्त किया।

No comments:
Post a Comment