इस्लामाबाद। ये भारत के दबाव का ही असर है कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान को सभी आतंकवादी संगठनों को निशाना बनाने को कहा है। केरी ने दो टूक कहा कि लश्कर-ए-तैयबा, तालिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठन क्षेत्र के देशों जैसे भारत और समूचे विश्व के लिए बड़ा खतरा हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान को स्पष्ट किया कि वह अब पाक के आतंकवाद के खिलाफ जारी युद्ध पर नजर रखेगा।परमाणु हथियारों से लैस पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर दोहरी चाल चलने के आदी पाकिस्तान को अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने मंगलवार को तल्ख लहजे में नसीहत दी। केरी ने मंगलवार को कहा कि कुछ आतंकवादियों से लडऩा और कुछ आतंकवादियों को अपनी सामरिक संपत्ति समझकर अपने दुश्मन देश और पड़ोसियों जैसे भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल करना गलत है। इसलिए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बहाल करने के लिए सभी आतंकी संगठनों को निशाना बनाया जाना चाहिए।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जॉन केरी ने कहा कि हम सब पर ये बड़ी जिम्मेदारी है कि पाकिस्तान या कहीं भी अब ये आतंकी अपने पांव न जमाने पाएं। इसलिए कोई गलती नहीं होनी चाहिए। ये काम मुश्किल है और अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। इस पर अजीज ने उन्हें बिना किसी भेदभाव के हर किस्म के आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष का आश्वासन दिया।खतरा बने आतंकियों को मारे पाकः केरी
इस्लामाबाद। ये भारत के दबाव का ही असर है कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान को सभी आतंकवादी संगठनों को निशाना बनाने को कहा है। केरी ने दो टूक कहा कि लश्कर-ए-तैयबा, तालिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठन क्षेत्र के देशों जैसे भारत और समूचे विश्व के लिए बड़ा खतरा हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान को स्पष्ट किया कि वह अब पाक के आतंकवाद के खिलाफ जारी युद्ध पर नजर रखेगा।परमाणु हथियारों से लैस पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर दोहरी चाल चलने के आदी पाकिस्तान को अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने मंगलवार को तल्ख लहजे में नसीहत दी। केरी ने मंगलवार को कहा कि कुछ आतंकवादियों से लडऩा और कुछ आतंकवादियों को अपनी सामरिक संपत्ति समझकर अपने दुश्मन देश और पड़ोसियों जैसे भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल करना गलत है। इसलिए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बहाल करने के लिए सभी आतंकी संगठनों को निशाना बनाया जाना चाहिए।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जॉन केरी ने कहा कि हम सब पर ये बड़ी जिम्मेदारी है कि पाकिस्तान या कहीं भी अब ये आतंकी अपने पांव न जमाने पाएं। इसलिए कोई गलती नहीं होनी चाहिए। ये काम मुश्किल है और अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। इस पर अजीज ने उन्हें बिना किसी भेदभाव के हर किस्म के आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष का आश्वासन दिया।
Labels:
दुनिया
Location:
Islamabad, Pakistan
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment