कुआलालंपुर। मलेशिया की सरकार ने यह घोषित कर दिया है कि लापता विमान एमएच-370 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सरकार की घोषणा के बाद इस विमान में सवार लोगों के परिजन एयलाइन से मुआवजे की मांग कर सकते हैं। हालांकि सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि विमान की खोज जारी रहेगी।बता दें कि पिछले साल 8 मार्च को बोइंग-777 एयरक्राफ्ट लापता हो गया था, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस विमान में पैसेंजर और क्रू मेंबर समेत 239 लोग सवार थे। विमान ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी। महीनों की खोज के बावजूद अभी तक इस विमान के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।मलेशिया के नागरिक विमानन विभाग के मुख्य निदेशक अजरुहद्दीन अब्दुल रहमान ने कहा, 'मलेशियाई एयरलाइन्स के विमान एमएच-370 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, अधिकारिक तौर पर इसका ऐलान हमने कर दिया है। हम यह यह मान रहे हैं कि इस विमान में सवार सभी 239 लोग मारे जा चुके हैं।'रहमान ने कहा कि अब मृतकों के परिजन एयरलाइन्स से मुआवजे की मांग कर सकते हैं। बता दें कि इस विमान में ज्यादातर पैसेंजर चीन से थे। इसलिए चीन सरकार ने अपील की थी कि मलेशिया को अब एमएच-370 फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने की घोषणा कर देनी चाहिए, ताकि मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिल सके।मलेशिया - लापता विमान एमएच-370 को घोषित किया 'दुर्घटनाग्रस्त'
कुआलालंपुर। मलेशिया की सरकार ने यह घोषित कर दिया है कि लापता विमान एमएच-370 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सरकार की घोषणा के बाद इस विमान में सवार लोगों के परिजन एयलाइन से मुआवजे की मांग कर सकते हैं। हालांकि सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि विमान की खोज जारी रहेगी।बता दें कि पिछले साल 8 मार्च को बोइंग-777 एयरक्राफ्ट लापता हो गया था, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस विमान में पैसेंजर और क्रू मेंबर समेत 239 लोग सवार थे। विमान ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी। महीनों की खोज के बावजूद अभी तक इस विमान के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।मलेशिया के नागरिक विमानन विभाग के मुख्य निदेशक अजरुहद्दीन अब्दुल रहमान ने कहा, 'मलेशियाई एयरलाइन्स के विमान एमएच-370 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, अधिकारिक तौर पर इसका ऐलान हमने कर दिया है। हम यह यह मान रहे हैं कि इस विमान में सवार सभी 239 लोग मारे जा चुके हैं।'रहमान ने कहा कि अब मृतकों के परिजन एयरलाइन्स से मुआवजे की मांग कर सकते हैं। बता दें कि इस विमान में ज्यादातर पैसेंजर चीन से थे। इसलिए चीन सरकार ने अपील की थी कि मलेशिया को अब एमएच-370 फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने की घोषणा कर देनी चाहिए, ताकि मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिल सके।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment