नई दिल्ली। रुपये की मजबूती के बीच सीमित मांग के चलते दोनों शुक्रवार को कीमती धातुओं के दामों में गिरावट आई। इस दिन स्थानीय सराफा बाजार में सोना 290 रुपये फिसलकर 30 हजार 310 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। बीते दिन इस पीली धातु ने 220 रुपये गंवाए थे। इसी तरह चांदी 1030 रुपये लुढ़क 48 हजार 220 रुपये प्रति किलो हो गई। बीते तीन सत्रों के दौरान भी इसमें 430 रुपये की गिरावट आई थी। रुपया मजबूत होने से विदेश से आयात किए जा रही कीमती धातुओं की लागत घटेगी। इसका असर घरेलू बाजार में दामों पर भी पड़ेगा। इस दिन सोना आभूषण के भाव 290 रुपये घटकर 30 हजार 110 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये टूटकर 25 हजार रुपये हो गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 560 रुपये की हानि के साथ 48 हजार 440 रुपये बोली गई। चांदी सिक्का पूर्वस्तर 85000-86000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा।

No comments:
Post a Comment