नशे में एसपी ने युवक को मारी गोली


नई दिल्ली। केशवपुरम थाना क्षेत्र के त्रिनगर इलाके में मामूली कहासुनी में पंजाब पुलिस के एसपी (पुलिस अधीक्षक) ने एक युवक को गोली मार दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पंजाब भवन में तैनात पांचवीं बटालियन के आरोपी पुलिस अधीक्षक नरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार त्रिनगर निवासी अरुण कुमार (22) होटल चलाता है। शुक्रवार शाम खाना खाने के बाद वह अपने चचेरे भाई हिमांशु व एक अन्य दोस्त के साथ घूमने निकला था। तभी नशे में धुत एसपी नरेंद्र ने अरुण व अन्य युवकों से कहा कि वह अपने घर का रास्ता भूल गया है और वे उसे घर पहुंचने में मदद करें। युवकों के इन्कार करने पर नाराज एसपी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अरुण पर गोली चला दी, जो उसकेसीने में लगी।

No comments:

Post a Comment