महिलाओं से अकेले में न मिले - रामदेव

नई दिल्ली: यौनशोषण के आरोपों में जेल की हवा खा रहे विवादित धर्मगुरू आसाराम बापू को योगगुरू बाबा रामदेव ने नसीहत दी है.रामदेव ने आसाराम से कहा कि उन्हें महिलाओं से दूर रहना चाहिए.रामदेव ने यह नसीहत ऐसे ही नहीं दी, बल्कि इसके लिए विवादित धर्मगुरू को धर्मशास्त्रों का पाठ भी पढ़ाया.रामदेव ने धर्म शास्त्रों का हवाला देते हुए कहा, "किसी भी संत को महिलाओं के साथ अकेले में जाने से ही बचना चाहिए."रामदेव ने आसाराम का इतना बचाव ज़रूर किया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक सभी सब्र बरतना चाहिए.हालांकि, रामदेव ने अपनी पूरी बातचीत में कहीं भी आसाराम का नाम नहीं लिया.|

No comments:

Post a Comment