रांची। सीबीआई कोर्ट चारा घोटाले से जुड़े मामले में सोमवार को अहम फैसला सुनाते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा को दोषी करार दिया। अब लालू को तीन अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी। इस मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित 45 लोग आरोपी हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में लालू यादव को तीन वर्ष से अधिक की सजा हो सकती है। इस वजह से अब उनका राजनीतिक करियर पूरी तरह से दाव पर लग गया है। इससे पहले फैसला सुनने के लिए राजद प्रमुख सीबीआई की विशेष अदालत पहुंचे। यहां दिलचस्प बात यह है कि आज जो जज लालू यादव के भविष्य का फैसला किया वह प्रभास कुमार लालू के साथ पढ़ाई कर चुके हैं। लालू को सजा हुई तो वे सांसद या विधायक बनने के लिए अयोग्य हो जाएंगे। 1990 के दशक में हुए इस घोटाले में लालू और अन्य पर फर्जी बिलों के आधार पर चाईबासा ट्रेजरी से 37.70 करोड़ रुपए निकालने का आरोप है। चाईबासा उस समय अविभाजित बिहार का हिस्सा था। बेटे तेजस्वी प्रताप और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ लालू रविवार को रांची पहुंचे। रांची रवाना होने से पूर्व राजद सुप्रीमो मीडिया से बातचीत करने से कतराते रहे। उनके इंतजार में एयरपोर्ट पर मौजूद मीडियार्मियों को निराश होना पड़ा। उड़ान के दौरान मीडियाकर्मियों के बहुत आग्रह पर उन्होंने बस यही कहा, मुझे कोर्ट में पूरी आस्था है, पूरा भरोसा है।

No comments:
Post a Comment