स्टूडेंट ने हैक किया अनिल अंबानी का अकाउंट!

हैदराबाद -हैदराबाद की रहने वाली एक 21 साल की सीए स्टूडेंट ने कथित तौर पर इंडस्ट्रियलिस्ट अनिल अंबानी का टैक्स रिटर्न से जुड़ा अकाउंट हैक कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि लड़की जानना चाहती थी कि अंबानी की इनकम कितनी है और उन्होंने पिछले कुछ वक्त में बतौर टैक्स कितनी रकम चुकाई है। शुरुआती जांच के बाद 7 सितंबर को लड़की के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, यह अपराध जमानती है, लेकिन लड़की की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। पैन कार्ड नंबर तक हासिल किया : मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अकाउंट हैक करने के बाद लड़की ने अनिल धीरू भाई अंबानी गु्रप (एडीएजी) के प्रमुख की इनकम, टैक्स पेमेंट, पैन कार्ड नंबर की जानकारी एक्सेस की। और तो और, उसने इनकम टैक्स की वेबसाइट पर मौजूद अंबानी के ई-फाइलिंग अकाउंट का पासवर्ड भी दो बार बदला। कैसे सामने आया मामला? : अनिल अंबानी के टैक्स डिटेल्स संभालने वाली मुंबई की एक सीए कंपनी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 26 जून को सूचना दी कि अनिल अंबानी के ई-फाइलिंग अकाउंट का पासवर्ड बदल दिया गया है। दोबारा से जब 12 जुलाई को भी अकाउंट का पासवर्ड बदलने की सूचना मिली तो सीए कंपनी का माथा ठनका। इसके बाद रिलायंस एडीएजी के प्रतिनिधि ने जॉएंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हिमांशु रॉय के पास शिकायत दर्ज कराई। रॉय ने साइबर सेल को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। 

No comments:

Post a Comment