साइबर सेना बना रहा ब्रिटेन

लंदन। हैकिंग और साइबर हमलों की चुनौती से निपटने के लिए ब्रिटेन ने कमर कस ली है। रक्षा मंत्री फिलिप हेमंड ने मैनचेस्टर में कंजरवेटिव पार्टी के सालाना अधिवेशन में साइबर आर्मी बनाने की घोषणा की। रक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं को बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाना बेहद जरूरी है। हमारे सुरक्षा प्रतिष्ठान दुनियाभर के हैकरों के निशाने पर हैं। इनसे लड़ने के लिए हम सैंकड़ों तकनीकी विशेषज्ञ भर्ती करेंगे। ये सेना के लिए काम करेंगे। रक्षा बजट का बड़ा हिस्सा साइबर, खुफिया और निगरानी कार्यक्रमों पर खर्च होता है। देश को सुरक्षित बनाने के लिए हमें और व्यवस्थाएं करनी होंगी। हेमंड ने बताया कि नए पदों के लिए भर्ती अगले माह शुरू हो जाएगी। जनवरी में आई संसद की रक्षा निगरानी समिति ने अपनी रिपोर्ट में सेना की सूचना एवं तकनीक प्रणाली पर सवाल उठाए थे। समिति ने चेतावनी दी थी कि सेना के रडार, सेटेलाइट, विमान और युद्धपोत की संचार एवं तकनीक प्रणाली हैकरों के निशाने पर है। यदि वे अपने उद्देश्य में सफल हो गए तो ब्रिटेन की रक्षा खतरे में पड़ जाएगी। हेमंड ने बताया कि नई सेना यूनिट की मदद से हम सूचना एवं तकनीकी युद्ध में दो कदम आगे रहेंगे।

No comments:

Post a Comment