अमेरिका | इंडियाना राज्य में किराने की दुकान चलाने वाले दो भारतीय-अमेरिकियों की नकाबपोश लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरा सिख समुदाय सकते में है. इंडियाना पुलिस ने 55 वर्षीय जगतार सिंह भट्टी और 20 वर्षीय पवन प्रीत सिंह की हत्या के मामले में 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. भट्टी और पवन दोनों मूल रूप से पंजाब के निवासी थे. गिरफ्तार किये गये हमलावर की पहचान केविन मूर के तौर पर हुई है. उत्तरी इंडियाना के इल्कहार्ट शहर के मिडलबरी स्ट्रीट पर स्थित किराने की दुकान के मालिक भट्टी और कर्मचारी पवन की दो नकाबपोश लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.|अमेरिका के इंडियाना में दो भारतीयों की हत्या
अमेरिका | इंडियाना राज्य में किराने की दुकान चलाने वाले दो भारतीय-अमेरिकियों की नकाबपोश लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरा सिख समुदाय सकते में है. इंडियाना पुलिस ने 55 वर्षीय जगतार सिंह भट्टी और 20 वर्षीय पवन प्रीत सिंह की हत्या के मामले में 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. भट्टी और पवन दोनों मूल रूप से पंजाब के निवासी थे. गिरफ्तार किये गये हमलावर की पहचान केविन मूर के तौर पर हुई है. उत्तरी इंडियाना के इल्कहार्ट शहर के मिडलबरी स्ट्रीट पर स्थित किराने की दुकान के मालिक भट्टी और कर्मचारी पवन की दो नकाबपोश लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment