बगदाद। इराक में शनिवार को आत्मघाती हमलों में कम से कम 96 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं, बच्चे और पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन हमलों की अब तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। सितंबर माह में अब तक चार सौ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।पहला आत्मघाती हमला शनिवार शाम सदर सिटी के शिया बहुल इलाके में अंतिम संस्कार के दौरान किया गया। पुलिस के मुताबिक, विस्फोटकों से भरी कार को एक आत्मघाती हमलावर ने लोगों के बीच विस्फोट करा दिया जिसमें 54 लोग मारे गए और 70 ज्यादा घायल हुए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, बेजी में पुलिस मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। हमलावरों की संख्या चार थी जिनमें एक को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया। दो अन्य घटनाएं मोसुल में घटीं। बंदूकधारियों में जेल को दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसी इलाके में दो सैनिकों की भी हत्या की खबर है।

No comments:
Post a Comment