लेबनान में हुए विस्फोटों की चौतरफा निंदा

संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने लेबनानी शहर त्रिपोली में अल ताक्वा और अल दानावी मस्जिदों के बाहर हुए आतंकी विस्फोटों की निंदा की है और सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इन विस्फोटों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं और 400 से ज्यादा घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक बयान में लेबनानी लोगों से अपील की है कि वे देश को अस्थिर करने की कोशिशों वाले इस माहौल में राष्ट्रीय एकता बनाए रखें। इस बयान में पीड़ित परिवारों और घायल हुए लोगों, लेबनानी जनता तथा सरकार के प्रति सहानुभूति जताई गई है। 

No comments:

Post a Comment