पाकिस्तान में गोलीबारी, नो की मौत

पाकिस्तान में दो मदरसों के बाहर हुई गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'जियो टीवी' के हवाले से बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो बंदूकधारियों ने शुक्रवार रात नमाज अदा करके मदरसे से बाहर आ रहे लोगों पर गोलीबारी की। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल व्यक्ति की इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हैल्थ साइंसेज में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में मारे गए लोग धार्मिक विद्वान थे, जिन पर हमला करने के बाद आंतकवादी फरार हो गए।

No comments:

Post a Comment