न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर साइबर हमला

लोकप्रिय अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर एक बाहरी साइबर हमला होने के कारण कुछ घंटो तक इसकी सेवा प्रभावित हुई। एनवाईटी ने अपनी वेबसाइट पर एक संदेश में कहा, कल कुछ समय के लिए अमेरिका में हमारे उपभोक्ताओं के लिए वेबसाइट उपलब्ध नहीं थी। हमारे डोमेन नाम रजिस्ट्रार पर एक बाहय हमले के कारण ऐसा हुआ और इसे पूरी तरह से ठीक करने के लिए हम काम कर रहे हैं। एनवाईटी मुख्य सूचना अधिकारी मार्क फ्रोंस ने अपराहन 4 बज कर 20 मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) इसी तरह की सूचना अपने कर्मचारियों को भेजी और उन्हें स्थिति ठीक नहीं होने तक संवेदनशील ई-मेल नहीं भेजने की सलाह दी। 

No comments:

Post a Comment