लखनऊ।। यूपी के बागपत में बुधवार को घर के सामने पालतू कुत्ते के पॉटी करने पर बवाल हो गया। इस छोटी सी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच गोलियां चल गईं। इसमें महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए।डीएम ने इस घटना के मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव है। वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। डीआईजी के. सत्यनारायण, एसपी लक्ष्मी सिंह ने मौके पर हालात का जायजा लिया है। उधर, इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसआई, इलाके के इंचार्ज, कंट्रोल रूम प्रभारी और एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार दुडभा गांव में बुधवार सुबह धर्म सिंह शर्मा॒ के पालतू कुत्ते ने देवकराम शर्मा के मकान के सामने पॉटी कर दी थी। इसको लेकर दोनों परिवारों में कहासुनी और मारपीट हो गई। धर्म सिंह पक्ष के लोग इसकी शिकायत करने कोतवाली गए। आरोप है कि लौटने समय उन पर लाठी-डंडों धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में फायरिंग हो गई।
No comments:
Post a Comment