अफगानिस्तान: 17 आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण

काबुल। अफगानिस्तान के लागमान प्रांत में तालिबान के एक प्रमुख कमांडर सहित 17 आतंकवादी मंगलवार को आत्मसमर्पण कर सरकार समर्थित शांति प्रक्रिया का हिस्सा बन गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शरहदी जवाक ने कहा कि लागमान की राजधानी मेहतरलाम में मंगलवार को कमांडर हजरतुल्ला बांबर के नेतृत्व में 17 हथियारबंद तालिबानी आत्मसमर्पण कर शांति प्रक्रिया से जुड़ गए। पूर्व आतंकवादियों ने अपने हथियार भी अधिकारियों को सौंप दिए हैं। 

No comments:

Post a Comment