CBI अफसर को जान से मारने की धमकी!

मुंबई। सीबीआई ने 2004 के इशरत जहां मुठभेड़ केस की जांच कर रहे मुख्य अधिकारी को उच्च सुरक्षा देने को कहा है। सीबीआई का कहना है कि केस की जांच कर रहे अधिकारी संदीप तमगाडे को पिछले कुछ दिनों में जान से मारने की धमकी मिल रही है। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि 4 जुलाई तक इस मामले में चार्जशीट दाखिल किए जाने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए इस तरह की धमकी मिल रही है। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि वो हमले की धमकी को गंभीरता से ले रही है और इस मामले में कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहती। इस संबंध में सीबीआई ने नागपुर के पुलिस कमिश्नर, महाराष्ट्र के डीजी और गृह मंत्रालय को खत लिखा है |

No comments:

Post a Comment