जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला के 95वें जन्मदिन पर देश की जनता से उनकी विरासत को बरकरार रखने की अपील की.समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्र की एकता और आजादी के प्रति मंडेला के समर्पण को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 2009 में उनके सम्मान में उनके जन्मदिन 18 जुलाई को 'नेल्सन मंडेला इंटरनेशनल डे' के रूप में मनाने की घोषणा की थी. लोगों से उनके स्तर को उठाने के लिए समाज में योगदान के रूप में 67 मिनट सामुदायिक कार्य में देने के साथ ही कुछ बेहतर काम किए जाने की अपील की गई है. सरकार की प्रवक्ता फुम्ला विलियम्स ने कहा, "मंडेला ने समाज पर अमिट छाप छोड़ी है और रंगभेद से लेकर लोकतंत्र एवं आजादी के स्तम्भ पर समाज को बनते देखा है. 'मंडेला डे' के अवसर पर देश को न्याय, समानता और नस्लभेद विरोधी राष्ट्र के प्रति उनकी अटल प्रतिबद्धता के अलावा उनके आदर्शो को बनाए रखने की जरूरत है."|

No comments:
Post a Comment