आयरलैंड में गर्भपात पर जल्द बनेगा नया कानून

लंदन। कैथोलिक देश आयरलैंड में सांसदों ने उस विधेयक का जोरदार समर्थन किया है जो जान का खतरा होने के मामलों में गर्भपात को कानूनी मान्यता देने की राह प्रशस्त करेगा। पिछले साल यहां पर भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार की मौत के बाद नए गर्भपात कानून की मांग ने जोर पकड़ा था। 'द प्रोटेक्शन ऑफ लाइफ ड्यूरिंग प्रेग्नेंसी' नामक विधेयक के पक्ष में 138 जबकि विरोध में 24 मत पड़े। विधेयक ने दशकों से जोखिम की स्थिति में गर्भपात कराने के महिलाओं के अधिकार को लेकर व्याप्त भ्रम दूर कर दिया। अब यह विधेयक अगले सप्ताह अंतिम मुहर के लिए संसद में पेश किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment