अब बिग बी की दो और फिल्मों का बनेगा रिमेकस
मुंबई। पुरानी और हिट फिल्मों का रिमेक बनाने का ट्रेंड इन दिनों जोरों पर हैं। 'डॉन' और 'अग्निपथ' की रिमेक सुपरहिट होने के बाद अब खबर आ रही है कि बिग बी की 'आखिरी रास्ता' और 'अंधा कानून' का रिमेक बनने जा रहा है। पेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड केसीएमडी जयंतीलाल गाडा ने अमिताभ की फिल्म 'अंधा कानून' और 'आखिरी रास्ता' के राइट्स खरीद लिए हैं। जल्द ही दोनों फिल्मों की रिमेक पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वे इस डील से काफी खुश हैं। इन दोनों में से एक फिल्म पर अगले साल काम शुरू हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment