अमेरिका में 8400 एकड़ में फैली आग

ह्यूस्टन : अमेरिका के मध्य ऐरिजोना में 19 दमकलकर्मियों की जान लेने वाली जंगल की आग अब चौगुने क्षेत्र में फैल गयी है और दमकलकर्मी तेज हवाओं के बीच तेजी से फैल रही आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हैं। ऐरिजोना में लोग 19 दमकलकर्मियों के मारे जाने के शोक में डूबे हैं जो देश के पिछले 80 सालों के इतिहास की सबसे भीषण आग मानी जा रही है। मारे गए दमकलकर्मी 21 से 43 साल के थे। मारे गए सभी दमकलकर्मी पुरुष थे जो प्रेस्कोट की 'ग्रेनाइट माउंटेन हॉटशॉट' दमकल सेवा के कर्मचारी थे। इससे पूर्व ऐसी भयानक आग लास ऐंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में 1933 में लगी थी जिसमें 25 दमकलकर्मी मारे गए |

No comments:

Post a Comment