इंडोनेशिया के असेह प्रांत में तीव्र भूकंप से 22 मरे

पश्चिमी इंडोनेशिया के भूकंप से क्षतिग्रस्त क्षेत्र में सैनिक, पुलिस और स्वयंसेवक आज राहत और बचाव कार्य में जुट गए। बचाव कर्मियों ने घरों और भूस्खलन के मलबों में जीवित बचे लोगों की तलाश शुरू कर दी है। इंडोनेशिया के असेह प्रांत में कल दोपहर आए 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप का केंद्र असेह प्रांत के सुमात्रा द्वीप के सुदूर पश्चिमी सिरे में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। नेशनल डिजास्टर मिटीगेशन एजेंसी के सुतोपो पुवर्रो नुगरोहो ने कहा कि बेनेर मरिया जिले में भूस्खलन या इमारत गिरने से 12 लोग मारे गए और 70 अन्य घायल हो गए। 

No comments:

Post a Comment