30 साल छोटी इस एक्ट्रेस से इश्क लड़ाते दिखेंगे सनी देओल

देओल परिवार की आगामी फिल्म 'यमला पगला दीवाना-2' आज रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इसका एक कारण तो ये है कि इसका पहला पार्ट काफी सफल हुआ था। 'यमला पगला दीवाना' काफी कॉमेडी भरी फिल्म थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। लेकिन हम आपको बता दें कि 'यमला पगला दीवाना-2' का इंतजार करने का एक और 'खूबसूरत' कारण भी है। दरअसल इस फिल्म से तजाकिस्तान में जन्मीं क्रिस्टीना अखीवा अपने बॉलीवुड अभिनय की शुरूआत करने जा रही हैं। क्रिस्टीना वाकई में बेहद खूबसूरत हैं और खास बात ये है कि वो देओल परिवार के बड़े बेटे सनी की ही डिस्कवरी हैं।

No comments:

Post a Comment