US ने स्नोडोन पर लगाया जासूसी और चोरी का आरोप
वाशिंगटन : अमेरिका के विवादास्पद खुफिया निगरानी कार्यक्रम संबंधी जानकारी लीक करने वाले सीआईए के पूर्व निजी कांट्रेक्टर एड्वर्ड स्नोडेन पर जासूसी और सरकारी संपत्ति की चोरी करने का आरोप लगाया गया है। वर्जीनिया की जिला अदालत में पिछले सप्ताह दर्ज की गई शिकायत के अनुसार स्नोडेन पर जासूसी करने, सरकारी डाटा चुराने और अनाधिकृत व्यक्ति को गोपनीय सूचना देने का आरोप लगाया गया हैं। 29 वर्षीय स्नोडेन को उसके नियोक्ता बूज एलेन हैमिल्टन ने पहले ही नौकरी से हटा दिया है।
No comments:
Post a Comment