इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन : सायना क्वार्टर-फाइनल में

जकार्ता: लंदन ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं भारत की शीर्ष वरीय महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल इंडोनेशिया ओपन-2013 के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई हैं। पुरुष वर्ग में गुरुसाई दत्त भी क्वार्टर-फाइनल में स्थान बनाने में सफल रहे हैं। सायना ने गुरुवार को खेले गए प्री-क्वार्टर मुकाबले में जापान की सायाका ताकाहाशी को 21-13, 21-19 से हराया। यह मैच 39 मिनट चला। इन दोनों के बीच यह पहली भिड़ंत थी। अगले दौर में सायना का सामना स्पेन की कारोलिना मारिन से होगा। मारिन और सायना भी पहली बार भिड़ेंगी।

No comments:

Post a Comment